नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज बिहार में जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में जमकर तैयारियां की गई हैं. बीजेपी ऑफिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के कटआउट से सजाया गया है. यहां मल्टीपर्पज हाल में मंच बनाया गया है. साथ ही मंच के सामने चार स्क्रीन लगाई गई हैं. जिसके जरिए बिहार से बीजेपी के नेता जुड़ेंगे.
पहली बार हो रही वर्चुअल रैली
बीजेपी पहली बार डिजीटल तरीके से चुनावी शंखनाद करने जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए ऑफिस के अंदर जाने से पहले सेनिटाइजर रखा गया है. थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय वाला पोस्टर भी लगाया गया है.
एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है ये रैली
ये रैली शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे बीजेपी के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, यह ऑनलाइन रैली बीजेपी के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है. संभावना है कि शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे.
12 जनसंवाद रैलियां करेगी बीजेपी
बता दें कि बीजेपी की फिलहाल 12 जनसंवाद रैलियां निर्धारित हैं. जो अगले एक हफ्ते में अयोजित की जाएंगी. इन रैलियों को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय से अमित शाह के अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. कल ओडिशा के लिए अमित शाह वर्चुअल रैली करेंगे. जबकि कल ही शाम छह बजे महाराष्ट्र के लिए राजनाथ सिंह वर्चुअल रैली करेंगे.
ये भी पढ़ें
बिहार: BJP की विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, अमित शाह आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे जनसंवाद रैली
सीएम केजरीवाल का एलान- दिल्ली सरकार के अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्ली वालों का इलाज, कल से खुलेंगे राज्य के बॉर्डर