उमरिया: कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. यह कोर क्षेत्र 30 जून तक खुला रहेगा. लोग यहां टाइगर सफारी का लुत्फ ले सकेंगे. लॉकडाउन के चलते टाइगर रिजर्व 20 मार्च से बंद है.


बांधवगढ़ के अधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की एडवाइजरी और गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा की गई. उसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन को 15 जून से खोलने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस संबंध में तय किए गए दिशा-निर्देशों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसमें पर्यटकों को प्रवेश गाइडलाइन के आधार पर ही मिलेगा.


इन नियमों का करना होगा पालन




  • 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

  • आईडी कार्ड दूर से दिखाना होगा.

  • छह पर्यटक एक ही परिवार से हैं तो उन्हें एक ही जिप्सी में प्रवेश दिया जाएगा. अगर एक परिवार से नहीं हैं तो एक जिप्सी वाहन में चार पर्यटक भ्रमण करेंगे.

  • सभी पर्यटकों को मास्क, सेनीटाइजर और दो गज दूरी के नियम का पालन करना होगा.

  • कोई पर्यटक पार्क के अन्दर गाड़ी से नीचे नहीं उतर सकेगा.

  • सेंटर पॉइंट पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी.

  • जिप्सी वाहन में प्रवेश और वापस आने पर वाहन मालिक को स्वयं ही सेनिटाइज कराना होगा.

  • होटल मालिक पार्क जाने से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे. साथ ही पर्यटन गेट पर भी पुन: थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

  • प्रवेश द्वार को रोज तीन बार सेनिटाइज किया जाएगा.

  • पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जिप्सी चालक और गाइड मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे.

  • कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर पार्क में प्रवेश हरगिज नहीं दिया जाएगा और तत्काल जानकारी प्रशासन को दी जाएगी.

  • रिज़र्व में जाने वाली सभी जिप्सी वाहन में सीट कवर नहीं होगा.

  • पार्क के अन्दर थूकना प्रतिबंधित रहेगा.

  • पानी की बॉटल और खाने-पीने की चीजें डस्टबिन में न डालकर वाहन के अन्दर रखना होगा.


Coronavirus: पंजाब में वीकेंड्स-छुट्टियों के दिन होगी सख्ती, केवल ई-पास वालों को होगी आने-जाने की छूट

भारत में बनेगा नासा का VITAL वेंटिलेटर, तीन कंपनियों को मिला लाइसेंस