नई दिल्ली: नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर होने के बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल के नाम पर मुहर लगा दी है. अनिल बैजल पूर्व गृह सचिव हैं. अनिल बैजल के नाम के ऐलान के बाद विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया. सुषमा स्वराज ने लिखा, ''मैं दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के तौर पर अनिल बैजल का स्वागत करती हूं.''
कौन हैं अनिल बैजल
1969 बैच के आईएएस रहे बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं. इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजित डोभाल भी विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के सदस्य रह चुके हैं. इससे पहले बैजल का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाने की बात चली थी.
बैजल अटल बिहार वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. अनिल बैजल दिल्ली विकास प्रधिकरण के उपसचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. साथ ही वह एयर इंडिया को- सीएमडी और प्रसार भारती के सीइओ पद पर भी रह चुके हैं.
जंग ने क्यों दिया इस्तीफा?
नजीब जंग ने 22 दिसंबर को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद एलजी कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि जंग वापस अपने पहले प्यार यानी एकेडेमिक्स में जाएंगे.
नजीब जंग ने अपने इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के सीएम का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी थी. गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार से उनकी तनातनी के किस्से लगातार सामने आते रहे थे.