Indian Institutes of Technology: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (Indian Institutes of Technology) (आईआईटी) में निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इनमें दो को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है. आईआईटी भिलाई के निदेशक रजत मूना (Rajat Moona) को आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar) का निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं, आईआईटी धारवाड़ के निदेशक पी. सेशु (Prof. P. Seshu) को आईआईटी गोवा के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
दो आईआईटी निदेशकों, जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है उनमें के एन सत्यनारायण (N Satyanarayan) (आईआईटी तिरुपति) और मनोज सिंह गौर (Manoj Singh Gaur) (आईआईटी जम्मू) शामिल हैं. शेषाद्री शेखर (Sheshadri Shekhar) और श्रीपद करमलकर (Shripad Karmalkar) - दोनों आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में प्रोफेसर- को क्रमशः आईआईटी पलक्कड़ (IIT Palakkad) और आईआईटी भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
वी आर देसाई आईआईटी धारवाड़ के निदेशक
आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) विभाग के वी आर देसाई (VR Desai) को आईआईटी धारवाड़ का निदेशक नियुक्त किया गया है. आईआईटी बीएचयू के ‘स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ ('School of Material Science and Technology') से राजीव प्रकाश (Rajeev Prakash) को आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai ) का निदेशक नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें.