President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से गुजरात के दो-दिवसीय दौरे पर, स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म 'हरस्टार्ट' का करेंगी शुभारंभ
President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से गुजरात के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति के रूप में ये उनका पहला गुजरात दौरा होगा.
President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज से गुजरात (Gujarat) के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति के रूप में यह उनका पहला गुजरात दौरा होगा. बयान के अनुसार, मुर्मू सोमवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में साबरमती आश्रम जाकर अपने दौरे की शुरुआत करेंगी.
बयान में कहा गया है, ‘‘बाद में वह जीएमईआरएस, गांधीनगर में स्वास्थ्य, सिंचाई, जलापूर्ति और बंदरगाह विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी.’’ शाम को वह गांधीनगर में उनके सम्मान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगी.
स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म 'हरस्टार्ट' का शुभारंभ करेंगी द्रौपदी मुर्मू
बयान में कहा गया है कि मुर्मू चार अक्टूबर को महिला उद्यमियों के लिए गुजरात विश्वविद्यालय के स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म 'हरस्टार्ट' का शुभारंभ करेंगी और अहमदाबाद स्थित इस विश्वविद्यालय में शिक्षा और आदिवासी विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी थी विदाई
बता दें, बीत दिनों द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए लंदन गईं थीं. वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति लैंकेस्टर हाउस पहुंचीं जहांव उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ की स्मृति में शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए.
महारानी के अंतिम संस्कार में दुनिया के सैकड़ों राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. 19 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार किया गया जिसके लिए उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) भी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें.