Hirbai Ibrahim Lobi Receives Padma Shri: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार (22 मार्च) को आर्ट, पब्लिक अफेयर, साइंस जैसी फील्ड से जुड़े लोगों को समाज की भलाई के लिए उनके योगदान की वजह से उन्हें सम्मान किया. मुर्मू ने 106 पद्म पुरस्कारों से लोगों को सम्मानित किया. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद्मश्री पुरस्कार विजेता हीरबाई इब्राहिम लोबी को सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर नमन करते हुए नजर आ रहे हैं.
गुजरात की रहने वाली लोबी को राज्य के सिद्धी समुदाय की बेहतरी और महिला सशक्तिकरण के लिए उनके व्यापक कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह आयोजन राष्ट्रपति भवन में हुआ था. वीडियो के अनुसार कार्यक्रम में जब लोबी आगे बढ़ी तो आगे कि लाइन में बैठे पीएम मोदी की तारीफ करने के लिए रूक गईं. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे नरेंद्र भाई, आपने हमारी झोली खुशियों से भर दी. उन्होंने कहा कि किसी ने हमें कोई पहचान नहीं दी और किसी ने भी हमें तब तक नहीं समझा. लोबी ने कहा कि आप हमें सबसे आगे लाए.
कौन हैं हीरबाई इब्राहिम लोबी?
लोबी 'आदिवासी महिला संघ' की अध्यक्ष हैं, जिसे 'सिद्दी महिला संघ' के नाम से भी जाना जाता है. हीरबाई ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था, जिसके बाद उनको दादा-दादी ने पाला. लोबी ने सिद्दी समुदाय की महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए भी काम किया है. सामाजिक संगठनों के सहयोग से हीरबाई ने कई बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के मौके दिलवाए हैं. इसके अलावा उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे.
AAP Vs BJP: दिल्ली में PM मोदी के बाद अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगा पोस्टर, लिखा- तानाशाह