Crown Prince Salman Meet President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज सऊद ने सोमवार (11 सितंबर) शाम दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कई केंद्रीय मंत्री और सऊदी अरब के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे.


बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "मुझे विश्वास है कि आपकी (सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीद अल सऊद) रणनीतिक साझेदारी पर पीएम मोदी के साथ बैठक और जी 20 शिखर सम्मेलन में आपकी भागीदारी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया है."


'सऊदी अरब में भारतीयों की देखभाल के धन्यवाद'
राष्ट्रपति ने कहा, "सऊदी अरब ने बड़ी संख्या में भारत के प्रवासियों को अपनाया है और उन्हें फलने-फूलने का मौका दिया. अपनी कड़ी मेहनत और प्रोफेशनलिज्म के जरिए उन्होंने सऊदी के विकास में अहम योगदान दिया है. हम उनकी देखभाल करने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं."


पिछले सालों में सभी क्षेत्रों में विस्तार
उन्होंने कहा कि आज आपसे चर्चा के दौरान मुझे यह जानकर खुशी हुई कि पिछले कुछ सालों में राजनातिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, लोगों के समन्वय और सांस्कृतिक रिश्तों सहित सभी क्षेत्रों में काफी विस्तार हुआ है. मुर्मू ने कहा कि भारत की कहानियां और अत्यंत कथाएं को इतिहास की धाराओं ने दूर-दूर तक पहुंचाया. सदियों से चली आ रहा व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों ने हमें और करीब लाया.


प्रिंस सलमान ने मेहमान नवाजी लिए किया धन्यवाद 
वहीं, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा, "हम गर्मजोशी से स्वागत और मेहमान नवाजी लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम सऊदी अरब साम्राज्य दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देते हैं और हम सभी क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.


यह भी पढ़ें- G20 Summit: प्लेन में खराबी के चलते अब भी दिल्ली में हैं जस्टिन ट्रूडो, अब कनाडा से आ रहा है दूसरा विमान