President Election: द्रौपदी मूर्मु-यशवंत सिन्हा में किसे करेंगे समर्थन? अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद भी हेमंत सोरेन ने नहीं खोले पत्ते
President Election: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा भारी पसोपेश में है. पार्टी ने शिबू सोरेन को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.
President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार झारखंड (Jharkhand) की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने के मुद्दे पर राज्य की सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भारी पसोपेश में है. राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर JMM ने तय किया कि इस मुद्दे पर कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Heman Soren) स्वयं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. आज हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. यही नहीं हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की. हेमंत सोरेन की दोनों नेताओं से मुलाकात को लेकर अभी साफ नहीं हो पाया है कि वो राष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेंगे.
आपको बता दें की झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को लेकर शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) की अध्यक्षता में पार्टी के सभी विधायक और सांसद मौजूद थे. लेकिन दो घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में पार्टी यह तय नहीं कर सकी कि राष्ट्रपति चुनाव में वह द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी अथवा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का समर्थन करेगी. झामुमो के विधायक नलिन सोरेन ने बताया कि मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी ने तय किया कि केन्द्र सरकार से कुछ मुद्दों पर पहले बात की जायेगी और उसके बाद ही पार्टी द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी को समर्थन देने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का रुख तय करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
पसोपेश में JMM
हालांकि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बैठक के बाद कहा कि अभी राष्ट्रपति पद पर समर्थन के मुद्दे पर पार्टी ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है और इस बारे में अंतिम निर्णय लेने से पूर्व पार्टी के विधायकों एवं सांसदों की एक और बैठक की जायेगी. बैठक के बाद झामुमो नेता और राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी कहा कि बैठक में राज्य हित और देश हित के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हम लोगों ने फैसला नहीं किया है कि किसके पक्ष में मतदान करना है. पार्टी की एक और बैठक होगी उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’’
द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा का झारखंड से गहरा नाता
बता दें कि द्रौपदी मुर्मू मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की हैं और वह संथाल समुदाय से संबन्ध रखती हैं. वह झारखंड की राज्यपाल रहीं है और इस दौरान उनके झामुमो के साथ बहुत निकट संबंध रहे. विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का भी झारखंड से गहरा नाता है. यशवंत सिन्हा झारखंड के हजारीबाग से कई बार सांसद रहे और फिलहाल उनके बेटे जयंत सिन्हा हजारीबाग से ही भाजपा के लोकसभा सांसद हैं.
शिबू सोरेन लेंगे अंतिम फैसला
इस बीच झामुमो ने बयान जारी कर बताया कि पार्टी के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी के सभी सांसदों एवं विधायकों की बैठक सम्पन्न हुई. बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में चर्चा की गई और इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेने हेतु माननीय केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन जी को अधिकृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंः-