नई दिल्ली: तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी वेल्लोर में डीएमके उम्मीदवार और उनके समर्थकों के घर से आयकर विभाग ने 15.53 करोड़ रुपये बरामद किया था. जिसके बाद चुनाव रद्द करने की सिफारिश की गई थी.


10 अप्रैल को आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने डीएमके के उम्मीदवार कातिर आनंद और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन के बेटे आनंद के खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के तहत केस दर्ज की गई है.


वेल्लोर को छोड़कर तमिलनाडु की सभी 38 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु में एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन का मुकाबला डीएमके-कांग्रेस के गठबंधन से है. अन्य छोटी-छोटी पार्टियां भी इन दोनों दलों के गठबंधन में शामिल है. तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अभी तक 135.42 करोड़ का कैश बरामद किया जा चुका है.


वेल्लोर लोकसभा सीट उत्तरी तमिलनाडु इलाके में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सेंगुट्वुआन, बी ने 3 लाख 83 हजार 719 वोट हासिल किये थे और 59 हजार 393 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.


वेल्लोर लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के षणमुगम, ए.सी. रहे थे जिन्होंने 3 लाख 24 हजार 326 वोट हासिल किये थे. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अब्दुल रहमान, एम 2 लाख 05 हजार 896 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के विजय ई, जे 21 हजार 650 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.