पद्म पुरस्कार समारोह: शंकर महादेवन और रेस्लर बजरंग पुनिया को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया
आपको बता दें कि इस साल देश के 112 लोगों को पद्म सम्मानों के लिए चयनित किया गया. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी को सम्मानित कर रहे हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित लोगों को सम्मानित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद हैं. बता दें कि इस साल देश के 112 लोगों को पद्म सम्मानों के लिए चयनित किया गया. इनमें चार पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्म श्री सम्मान शामिल हैं. 21 महिलाएं को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर को मरणोंपरांत पद्म भूषण सम्मान प्रदान किया. उनकी पत्नी भारती नैयर ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया. इसके अलावा सरदार सुखदेव सिंह ढ़िंढसा और हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान प्रदान किया गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Bhushan award upon Sardar Sukhdev Singh Dhindsa and Hukumdev Narayan Yadav #PadmaAwards pic.twitter.com/nLAKTKO36V
— ANI (@ANI) March 11, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गीतकार एवं गायक शंकर महादेवन को पद्मश्री सम्मान से नवाजा है. इसके अलावा टेनिस खिलाड़ी शरत कमाल और ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोनावल्ली को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया.
#WATCH President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon director and actor Prabhu Deva for the field of Art - Dance. #PadmaAwards pic.twitter.com/3wMttMuxIx
— ANI (@ANI) March 11, 2019
इसके अलावा रेस्लर बजरंग पुनिया को पद्मश्री सम्मान से नवाजा. इसके अलावा पूर्व विदेश सचिव सचिव सुब्रामण्यम जयशंकर को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया. डांसर और ऐक्टर प्रभु देवा को भी पद्मश्री सम्मान मिला है.
यह भी देखें