नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली 112 महिलाओं को कल सम्मानित करेंगे. इन महिलाओं में पी टी ऊषा, पी वी सिंधु, सानिया मिर्जा, ऐश्वर्या राय और किरण मजूमदार शॉ शामिल हैं.


‘‘फर्स्ट लेडीज’’ नाम की इस पहल में रक्षा बलों, विज्ञान, खेल, उद्योग, मनोरंजन और हॉस्पिटेलिटी जैसे विविध क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं शामिल हैं.


इनमें वे महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न रूढ़ियों को तोड़कर अपनी पहचान बनाई. इनमें मंजू (कुली), छवि रजावत (गांव की सरपंच), हर्षिनी कन्हेकर (पहली महिला दमकल कर्मी), सुनालिनी मेनन (एशिया की पहली पेशेवेर महिला कॉफी-टेस्टर) और शतभी बसु (भारत की पहली महिला बार टेंडर) शामिल हैं.