Republic Day 2022 की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंट मेडल फॉर पुलिस का हुआ एलान, जानें किसे क्या मिला
गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंट मेडल फॉर पुलिस का हुआ एलान हो गया है. ऐसे में जानें किस राज्य की पुलिस को क्या मिला.
President Medal for Police Announced: गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंट मेडल फॉर पुलिस (President Medal for Police) का ऐलान हो गया है. इस साल कुल 939 पुलिस पदकों का ऐलान किया गया है, जिसमें 189 वीरता के लिए दिए गए हैं. वीरता के लिए सबसे ज्यादा पुलिस मेडल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस को दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के डीसीपी, संजीव कुमार यादव को दसवीं बार पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (नौवीं 'बार' पीएमजी) से नवाजा गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार को तीसरी बार ये पदक मिला है (दूसरी 'बार' पीएमजी).
गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, इस साल 189 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री ('पीएमजी') के अलावा 88 पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंगुईस सर्विस यानि विशिष्टि सेवा के लिए 'पीपीएम' (प्रेसिडेंट पुलिस मेडल) और पुलिस मेडल फॉर मेरोटेरियस सर्विस यानि सराहनीय सेवा के लिए 662 'पीएम' (पुलिस मेडल) घोषणा की गई है.
दरअसल, राष्ट्रपति के पुलिस मेडल 03 प्रकार के होते हैं. पहला है वीरता के लिए यानि पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री यानि पीएमजी. सभी पुलिस मेडल में पीएमजी को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ये शौर्य और वीरता के लिए मिलता है. दूसरा होता है पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंगुईस सर्विस यानि विशिष्टि सेवा के लिए, जिसे पीएमजी यानि प्रेसिडेंट पुलिस मेडल कहा जाता है. तीसरा होता है पुलिस मेडल फॉर मेरोटेरियस सर्विस यानि सराहनीय सेवा के लिए, जिसे पीएम या फिर पुलिस मेडल कहा जाता है.
इस साल यानि 2022 के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय पुलिसबलों को दिए गए पीएमजी की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
कुल पीएमजी : 189
जम्मू कश्मीर पुलिस: 114
सीआरपीएफ: 30
छत्तीसगढ़ पुलिस: 10
ओडिसा पुलिस: 09
महाराष्ट्र पुलिस: 08
आईटीबीपी: 03
एसएसबी:03
दिल्ली पुलिस:03
मध्य प्रदेश: 03
मणिपुर:02
झारखंड: 02
बीएसएफ: 02
यूपी: 01