New Delhi: कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस (CBCI) के अध्यक्ष मार एंड्रयूज थाजथ (Mar Andrews Thazhath ) ने पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को भारत आमंत्रित करने के संबंध में आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बारे में विस्तार से बताते हुए थाजथ ने कहा, "पीएम से खासतौर पर चर्चा पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने के बारे में थी. पीएम मोदी ने मुझे बताया कि पिछले साल वेटिकन सिटी की अपनी यात्रा के दौरान वह उन्हें पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं."
सीबीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम ने उन्हें पोप की यात्रा को जल्द से जल्द संभव बनाने के लिए कहा. पिछली पोप यात्रा 1999 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे. उसके बाद मोदी ने अक्टूबर 2021 में अपनी इटली यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्यौता दिया था.
पिछले साल वेटिकन सिटी गए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2021 में वैटिकन सिटी गए थे और वहां उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी. पीएम मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी. दोनों की ये बैठक केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित थी. लेकिन यह बैठक एक घंटे तक चली. इस दौरान पीएम मोदी ने पोप को भारत आने के लिए भी न्योता दिया. वैटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे.
पोप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया था, ''पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया.''
यह भी पढ़ें: बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी