कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष प्रतापचंद्र शेट्टी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी तय करेगी नया उम्मीदवार
बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष के. प्रतापचंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
![कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष प्रतापचंद्र शेट्टी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी तय करेगी नया उम्मीदवार President of Karnataka Legislative Council K.K. Pratapchandra Shetty resigns कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष प्रतापचंद्र शेट्टी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी तय करेगी नया उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05073220/pjimage-2021-02-05T022825.330.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरुः कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष के. प्रतापचंद्र शेट्टी अपने इस पद से मुक्त हो गए हैं. अब बीजेपी या जनता दल (सेक्युलर) के किसी उम्मीदवार को यह पद दिया जा सकता है. प्रतापचंद्र शेट्टी ने गुरुवार को अपने इस पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही, बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) के एक संयुक्त उम्मीदवार का इस पद पर आसीन होने का रास्ता साफ हो गया है.
शेट्टी, कांग्रेस के एमलएलसी हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है और जेडी(एस) ने भी इसका समर्थन करने की इच्छा जताई है. मौजूदा विधान परिषद अध्यक्ष शेट्टी ने अपने इस्तीफा की घोषणा सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले की.
Karnataka Legislative council chairman K Pratapachandra Shetty resigns from his post without taking up the no-confidence motion by the BJP and JDS seeking his removal. He will submit his resignation to the Deputy Chairman of the House once the session concludes. pic.twitter.com/lnmh3gASdj
— ANI (@ANI) February 4, 2021
इसके बाद शेट्टी ने अपना इस्तीफा विधान परिषद के उपाध्यक्ष एमके परनेश को सौंप दिया. शेट्टी साल 2018 में विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे तब कांग्रेस-जेडी(एस) की गठबंधन सरकार थी. सूत्रों ने बताया कि सदन में संख्या बल कम रहने की वजह से शेट्टी ने इस्तीफा देने का फैसला किया. शेट्टी के इस्तीफे के साथ ही जेडी(एस) के वरिष्ठ एमएलसी बसावराज होाट्टी का विधान परिषद का नया अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया खतरा, बोलीं- नहीं लाने देंगे एनपीआर और एनआरसी
सीएम ममता पेश करेंगी बंगाल का बजट, राज्यपाल धनखड़ ने दी इजाजत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)