नई दिल्लीः तेलंगाना के हैदराबाद में एक शख्स बीते 10 साल से गरीबों को मुफ्त में भोजन करा रहा है. इस शख्स का नाम है आसिफ हुसैन सोहेल. आसिफ के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है. हैदराबाद के आसिफ हुसैन ने 2010 में अपने दिवंगत पिता और बेटी की याद में सकीना फाउंडेशन की स्थापना की थी. इस फाउंडेशन ने जुबली हिल्स क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान लगातार तीन महीने तक रोजाना 10,000 लोगों को मुफ्त में खाना दिया था.
सकीना फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ हुसैन सोहेल का कहना है, 'भूख का कोई धर्म नहीं होता है. हमने लोगों को कूड़े से भोजन उठाते और खाते हुए देखा है. हमने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम और अभियान शुरू किए हैं.'
उनका कहना है कि 'लंच देने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रसोईघर स्थापित किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान लगभग 200 श्रमिकों ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन बनाने के लिए स्वेच्छा से काम किया और अब वे पूरे तेलंगाना में एक रचनात्मक कार्यक्रम के रूप में इसे विस्तार करने की योजना बना रहे हैं.'
एक भिखारी हमिला बी का कहना है कि 'हमें शुक्रवार को चिकन करी मिलती है, और बाकी अन्य दिनों में हमें दाल चावल मिलता है.' एक चौकीदार जो कई दिनों से आसिफ हुसैन सोहेल का दिया हुआ भोजन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि 'वे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेते हैं, वहीं अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन प्रदान करते हैं.' ट्विटर पर आसिफ हुसैन सोहेल के प्रयासों के लिए काफी सराहना हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरस: दिल्ली में आज आए करीब 3800 नए मामले, 99 लोगों की हुई मौत
इस कांग्रेस नेता ने कसा कपिल सिब्बल पर तंज, कहा- खुद क्यों नहीं करते PM मोदी और केजरीवाल का मुकाबला