Mahant Nritya Gopal Das In Hospital: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में भर्ती
Mahant Nritya Gopal Das Admitted to Hospital: महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी इंफेक्शन होने के साथ सामान्य कमजोरी है. भर्ती होने के तुरंत बाद मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू कर दिया.
Mahant Nritya Gopal Das Admitted to Hospital: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें रविवार दोपहर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी इंफेक्शन होने के साथ सामान्य कमजोरी है. भर्ती होने के तुरंत बाद मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू कर दिया. अभी उनको क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.
'कोरोना संक्रमित भी हो गए थे'
महंत नृत्य गोपाल पिछले करीब दो सालों से डॉक्टरों की देखरेख में हैं. वे अगस्त 2020 में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा गए थे, जहां पर कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद से महंत नृत्य गोपाल लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं, उनके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए छोटी छावनी मंदिर पर उनके आवास में ही आईसीयू रूम भी बनाया गया था.
'आईसीयू में रखा गया है'
मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत स्थिर है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. वह कुछ बेहोशी की हालत में हैं. राकेश कपूर ने बताया कि यूरिनल इंफेक्शन के साथ महंत नृत्य गोपाल दास के पेशाब की नली में भी परेशानी है. फिलहाल आईसीयू में रखकर वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.
इससे पहले, नवंबर 2020 में महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें-
Sri Lanka Economic Crisis: गंभीर संकट से जूझ रहे Sri Lanka ने लगाई मदद की गुहार, IMF ने दिया आश्वासन