नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. अपोलो हॉस्पिटल ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कल रात 11.30 बजे अम्मा ने आखिरी सांस ली. रविवार को जयललिता को कार्डिएक अटैक आया था और वो तभी से क्रिटिकल कंडीशन में थीं. उन्हें कल से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा विभिन्न अन्य नेताओं ने आज रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तमिलनाडु के लिए निकल गए हैं इसके साथ ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने तमिलनाडु जाएंगे.
जयललिता के निधन के बाद जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संदेश लिखे हैं. ट्वीटर और सोशल मीडिया पर शोक संदेश लिखे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन की खबर मिलने पर ट्वीट किया, ‘‘जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं. उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि जयललिता का जाना भारतीय राजनीति में एक खाली सथान छोड़ जाएगा और ईश्वर तमिलना़डु के लोगों को इस बेहद दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति दे. जयललिता लोगों के साथ जुड़ी हुई नेता थीं और गरीबों, महिलाओं के लिए हमेशा कल्याणकारी कार्य में लगी रहती थीं.
तमिलनाडु राजनीति की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहेदिल से शोक. उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जयललिता का निधन ‘भारत की जनता के लिए अपूरणीय क्षति’ है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘मैं सेल्वी जे जयललिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया. महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे थे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगें. देश ने एक महान नेता खो दिया है और वो लोगों की याद में हमेशा रहेंगीं.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 5, 2016
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया और कहा, ‘‘वह समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि जयललिता के निधन से तमिलनाडु ही नहीं पूरे देश ने प्रभावी नेता खो दिया है और वो समाज के गरीब लोगों के लिए आवाज़ उठाने वाली असरदार नेता थीं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी शोक संदेश का ट्वीट करते हुए लिखा कि तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन से वे बेहद दुखी हैं. इस दुख की घड़ी में वो उनकी पार्टी और प्रशंसकों के लिए सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयललिता के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक बेहद शक्तिशाली नेता और आम आदमी की नेता के निधन के समाचार से वे दुखी हैं. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे.
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया. केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न अन्य नेताओं ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया.
द्रमुक कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन ने शोक संदेश में कहा कि हमारी मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता के निधन से बेहद दुखी हूं, वह ‘आयरन लेडी’ थीं.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शोक संदेश में कहा कि पूरे देश के गरीब, मछुवारे जयललिता के लिए आभारी रहेंगे और उनको इस दुख को सहन करने की क्षमता दे. उन्होंनें गरीबों के लिए जो काम किए वो जनता सदैव याद रखेगी. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ा दुख है.
जेडीयू नेता के सी त्यागी ने शोक संदेश में कहा कि गरीबों के कल्याण में जयललिता सदैव तत्पर रहती थीं और उनकी आंखों में सपनों को जगाकर उन्हें सच करने का काम जयललिता ने किया था.
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी अम्मा के निधन पर शोक संदेश को ट्वीट किया है और लिखा है कि आपके जाने से जो स्थान खाली हुआ है उसे कभी भरा नहीं जा सकेगा.
क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी तमिलनाडु के लोगों को इस दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.