अहमदाबाद: बीजेपी की सरकार वाली गुजरात में कांग्रेस के कम-से-कम आठ विधायकों ने संभवत: राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया. दिल्ली में चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्र ने कहा कि गुजरात में कोविंद को 132 विधायकों के वोट मिले वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 49 वोट मिले.


गुजरात में विपक्षी कांग्रेस के 57 विधायक हैं. हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि बीजेपी के 121 विधायकों के अलावा कांग्रेस के 11 विधायकों ने कोविंद के पक्ष में मतदान किया. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 121, कांग्रेस के पास 57, एनसीपी के पास दो, जेडीयू और गुजरात परिवर्तन पार्टी के एक-एक विधायक हैं.


यह भी पढें: IN DEPTH: घर से ही परचून की दुकान चलाते थे रामनाथ कोविंद के पिता


यह भी पढ़ें: 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं


यह भी पढ़ें: कोविंद की जीत पर गांव में जश्न, भतीजी ने कहा- शपथ ग्रहण समारोह के लिए हमने कपड़े खरीद लिए हैं