Abdul Kalam Birth Anniversary: भारत के मिसाइलमैन अब्दुल कलाम की आज जयंती, राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में दी पुष्पांजलि
भारत रत्न से सम्मानित डॉ कलाम ने भारत निर्मित पहले मिसाइल पृथ्वी और फिर उसके बाद अग्नि को बनाने में भी अहम योगदान दिया था. 1998 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था उसमें भी डॉ कलाम की अहम भूमिका थी.
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: भारत के इतिहास के सबसे पॉपुलर कहे जाने वाले मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. एक ऐसी शख्सियत जो 'जीने लायक धरती का निर्माण' करना चाहते थे. जिनके बारे में दुनिया कहती थी कि वह मिसाइल बनाते थे लेकिन जब लोगों के बीच जाते थे तो सिर्फ पैगाम-ए-मोहब्बत के सिवा और कुछ नहीं देते थे. उनकी जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया.
राष्ट्रपति कोविंद ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर जम्मू कश्मीर स्थित उधमपुर के उत्तरी कमान में पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने भी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन किया.
पीएम मोदी ने अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया. देशवासियों के लिए वह हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादन नमन. उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया. देशवासियों के लिए वह हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.'
कलाम भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे- नायडू
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. नायडू ने कहा कि भारत की रक्षा और अंतरिक्ष क्षमताओं को मजबूत करने में कलाम के अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, 'राष्ट्र के विकास के लिए उनका दूरदर्शी नेतृत्व, अनुकरणीय जीवन और अथक सेवा प्रत्येक भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.'
कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. वह 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे. कलाम को स्नेहपूर्वक 'जनता का राष्ट्रपति' कहा जाता है. रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने में अमूल्य योगदान के लिए कलाम को हमेशा याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती आज, जानें जिंदगी का सफरनामा