नई दिल्ली: आज मोदी सरकार 2 के पहले राज्यसभा सत्र की शुरुआत हुई. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मानसून सत्र के शुरुआत के साथ ही मोदी सरकार के न्यू इंडिया प्लान का ब्योरा संसद में रखा. मोदी सरकार टू का एजेंडा पेश करते हुए राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी सरकार के प्लान में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने से लेकर चांद पर पहला भारतीय भेजने का तक लक्ष्य है.


राष्ट्रपति ने अभिभाषण के दौरान एयर स्ट्राइक का जिक्र भी किया, जिसपर खूब तालियां बजीं. राष्ट्रपति ने कहा कि सीमा पार आतंकी ठिकानों पर पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमताओं को प्रदर्शित किया है.


2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''भारत, GDPकी दृष्टि से दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थ-व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. विकास दर को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए सुधार की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी. हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बने.''


2022 तक पहला भारतीय अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''अंतरिक्ष टेक्नॉलॉजी की सहायता से जल, थल और नभ में हमारी सुरक्षा और मजबूत हुई है. अंतरिक्ष में छुपे रहस्यों को जानने और समझने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भी भारत आगे बढ़ रहा है. हमारे वैज्ञानिक,‘चंद्रयान-2’ के लॉन्च की तैयारी में लगे हुए हैं. चंद्रमा पर पहुंचने वाला यह भारत का पहला अंतरिक्ष यान होगा. वर्ष 2022 तक, भारत के अपने ‘गगन-यान’ में पहले भारतीय को स्पेस में भेजने के लक्ष्य की तरफ भी तेज़ी से काम चल रहा है.''


युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार करना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''नए भारत के निर्माण में हमारी युवा पीढ़ी की प्रभावी भागीदारी होनी ही चाहिए. बीते पांच वर्षों में, युवाओं के कौशल विकास से लेकर उन्हें स्टार्ट-अप एवं स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद देने और उच्च-शिक्षा के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. साथ ही स्कॉलरशिप की राशि में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.''


इसके साथ ही उन्होंने सामान्य गरीब वर्ग को दिए गए 10% आरक्षण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इससे उन्हें नियुक्ति तथा शिक्षा के क्षेत्र में और अवसर प्राप्त हो सकेंगे.''


जल्द ही राफेल और अपाचे हेलिकॉप्टर मिलेगा
राष्ट्रपति ने कहा, ''मेरी सरकार सेना और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. निकट भविष्य में ही भारत को पहला‘रफाएल’लड़ाकू विमान और‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा, ''सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत आधुनिक अस्त्र-शस्त्र बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है. आधुनिक राइफल से लेकर तोप, टैंक और लड़ाकू जहाज तक भारत में बनाने की नीति को सफलता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में बन रहे‘डिफेंस कॉरिडोर’इस मिशन को और मजबूती प्रदान करेंगे. अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करते हुए रक्षा उपकरणों के निर्यात को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.''


इसके साथ ही राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी सरकार के एजेंडे में इज ऑफ डुइंग बिजनेस में टॉप 50 में पहुंचना, 2024 तक 50 हजार स्टार्ट अप बनाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति, जीएसटी रजिस्टर्ड कारोबारी को 10 लाख दुर्घटना बीमा देना, 2022 तक डेढ़ लाख तक हेल्थ-वेलनेस सेंटर बनाना, 2022 तक सबको पक्का का घर और 35 हजार किलोमीटर हाइवे बनाना शामिल है.