नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज असम, बिहार,अरुणाचल प्रदेश,तमिलनाडु और मेघालय इन पांच राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है. साथ ही केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति भी कर दी गयी है.


बनवारी लाल पुरोहित को आज तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया जबकि सत्यपाल मलिक बिहार के नए राज्यपाल होंगे.


जगदीश मुखी असम के राज्यपाल के तौर पर पुरोहित का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के राज्यपाल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप के उपराज्यपाल समेत पांच राज्यपालों की नियुक्ति की आज घोषण की गई.


महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव के पास तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार था और दक्षिणी राज्य में राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति की मांग की गई थी.


राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी अंडमान और निकोबार द्वीप के उपराज्यपाल होंगे. वह मुखी का स्थान लेंगे.


बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.


विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल होंगे.