नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. जनवरी महीने में सरकार ने इन हस्तियों का एलान किया था. पद्म पुरस्कार के लिए सरकार ने इस साल 112 लोगों का चुनाव इसके लिए किया था.


राष्ट्रपति ने भरातीय टीम के क्रिकेटर गौतम गंभीर को खेल के क्रिकेट में उत्कृष्ट काम के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया. वहीं भारतीय फुटबॉलर सुनील क्षेत्री को भी राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया.





राष्ट्रपति ने स्वपन चौधरी को संगीत, अभिनय के लिए मनोज वाजपेयी को पद्मश्री प्रदान किया है. वहीं पर्वतारोही बछेंद्री पाल व्यापार और व्यवसाय और फूड प्रोसेसिंग के लिए एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी को पदम भूषण प्रदान किया.





लोकगायिका तीजन बाई को इस समारोह के दौरान पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. इससे पहले 11 मार्च को राष्ट्रपति ने एक पद्म विभूषण, आठ पद्म और 46 पद्मश्री पुरस्कार दिए थे.


पीएम मोदी ने #MainBhiChowkidar के साथ किया ट्वीट, कहा- देश का हर नागरिक है चौकीदार


देखें वीडियो, पीएम मोदी ने शुरू की 'मैं भी चौकीदार' मुहिम, कहा- भ्रष्टाचार और बुराइयों से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार