COVID-19: दीया जलाने की अपील पर पीएम के समर्थन में आए राष्ट्रपति, तब्लीगी जमात की घटना पर जताई गंभीर चिंता
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के दीये जलाने वाली अपील का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना से लड़ने की देश की एकजुटता और प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज दूसरी बार सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समीक्षा बैठक की. इससे पहले 27 मार्च को भी ऐसी ही बैठक हुई थी.
तब्लीगी जमात की घटना चिंताजनक- राष्ट्रपति
दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए सैंकड़ों लोगों ने देश में कोरोना से लड़ाई को बड़ा झटका दिया है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के कोने कोने में गए लोगों से महामारी बढ़ने का ख़तरा पैदा हो गया है. इस घटना पर अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गम्भीर चिंता जताई है. सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी घटनाओं से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई कमज़ोर होती है.
कुछ राज्यापाल-उपराज्यपाल ने कहा- तब्लीगी जमात से फैली बीमारी
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद कुछ राज्यपालों और उपराज्यपालों ने ये स्वीकार किया कि तब्लीगी जमात के लोगों के चलते महामारी फ़ैलने में मदद मिली है. इनमें सबसे प्रमुखता से जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल थे. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों की आवाजाही से कुछ समस्याएं पैदा हुई हैं लेकिन सरकार नज़र बनाए हुए है.
इसी तरह अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल डीके जोशी ने बताया कि अंडमान में कोरोना से प्रभावित ऐसे 10 लोग हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन सब की पहचान कर उन्हें क्वॉरन्टीन किया जा रहा है. लद्दाख के उपराज्यपाल ने बताया कि ईरान से लौटे कुछ तीर्थ यात्रियों के चलते ऐसे मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
दीया जलाने की पीएम की अपील का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को देश के लोगों से रात नौ बजे घर की बत्ती बन्द करके घर पर दिया जलाने की अपील की है. इस अपील पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इसे इवेंट मैनेजमेंट क़रार देते हुए प्रधानमंत्री की आलोचना की है लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस अपील पर पीएम मोदी के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह पीएम की इस अपील का समर्थन करते हैं क्योंकि इससे कोरोना से लड़ने की देश की एकजुटता और प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.