राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय कानपुर दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय कानपुर दौरे पर जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ आज से दो दिवसीय कानपुर दौरे पर जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं. राष्ट्रपति चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लैंड करेंगे.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के साथ शहर के मूवमेंट के लिए 3 एमआई-17 हेलिकॉप्टर की फ्लीट चलती है. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर किसी भी खतरे से लड़ने में सक्षम होते हैं. राष्ट्रपति आज चकेरी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से लैंड करेंगे. इसके बाद वे मेहरबान सिंह का पुरवा में हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे. वहीं कल राष्ट्रपति एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. शहर प्रवास के दौरान वह ज्यादातर आवागमन हेलिकॉप्टर से ही करेंगे.
राष्ट्रपति का आज चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति से मिलने के लिए 24 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होनी जरूरी है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शहर आएंगे और कल एक बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राष्ट्रपति का आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
1- सुबह 9.45 बजे: दिल्ली से रवाना होंगे और 11.05 बजे चकेरी पहुंचेंगे.
2- सुबह 11.35 बजे: मेहरबान सिंह का पुरवा के लिए रवाना होंगे और 11.50 बजे पहुंचेंगे.
3- दोपहर 12.50 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे और एक बजे वहां से चलकर 1.20 बजे सिविल एयरोड्रम आएंगे.
4- दोपहर 1.30 बजे: सिविल एयरोड्रम से रवाना होंगे, 1.40 बजे सर्किट हाउस आएंगे. पांच बजे लोगों से मिलेंगे.
यह भी पढ़ें.