नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई देते हुए खुशहाली की कामना की. प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है. मोदी ने कहा, "सभी को 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं! सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. मैं प्रार्थना करता हूं कि 2019 में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों."





नए साल के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, "नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे."





यादें: कादर खान की कलम से निकले डायलॉग्स से ही अमिताभ बच्चन बने थे एंग्री यंग मैन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देश को नए साल की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पूरे देश को, 2019 की बहुत शुभकामनाएं. मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के लिए, माताओ-बहनो के लिए, बहुत अच्छा होगा. आप सबको बहुत-बहुत प्यार."





बांग्लादेश की PM शेख हसीना विपक्ष से बोलीं- बीजेपी ने कभी जीती थी 2 सीटें, आज सत्ता में है


वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "नववर्ष की आपको एवं आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनायें."





यह भी देखें: