राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट
Judges Appointment: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की है.
High Court Judges Appointment: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की है. इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसमें सभी जजों के नाम और उनके पदों का जिक्र है. भारत के राष्ट्रपति संविधान के आर्टिकल 217 के क्लॉज (1) के तहत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से सलाह करने के बाद हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति करते हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी जजों को तत्काल प्रभाव से चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है कि इन जजों की नियुक्ति से तेजी से काम हो सकेगा.
यहां देखें जजों की पूरी लिस्ट
President appoints 17 judges in high courts of Madhya Pradesh, Madras, Orrisa, and Andhra Pradesh
— ANI (@ANI) February 10, 2022
Madras HC Acting Chief Justice Munishwar Nath Bhandari has been made the Chief Justice pic.twitter.com/g9sygP8aZ8
किस हाईकोर्ट में कितने जजों की हुई नियुक्ति
1. जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वे अब तक मद्रास हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कार्य कर रहे थे.
2. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सात जजों की नियुक्ति की गई है.
3. ओड़िशा हाईकोर्ट में तीन जजों की नियुक्ति की गई है.
4. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: यूपी में पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक
UP Election 2022: रामपुर CRPF कैंप पर हमले को लेकर जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप