राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत इन लोगों ने देशवासियों को दी दीवाली की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी अपने ने ट्वीट में लिखा, "दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए."
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने बुधवार को दीवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, "दीवाली का त्योहार सभी देशवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि लाए. मेरी कामना है कि दीपों का यह पर्व हमारे देश के प्रत्येक घर और परिवार को और समूचे विश्व को आलोकित कर दे."
दीवाली का त्योहार सभी देशवासियों के लिए सुख और समृद्धि लाए। मेरी कामना है कि दीपों का यह पर्व हमारे देश के प्रत्येक घर और परिवार को तथा समूचे विश्व को आलोकित कर दे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 7, 2018
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने कहा, "मैं प्रकाश-पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और भगवान राम के सद्गुणों के प्रति हमारी आस्था को मजबूत बनाता है."
इस सौहार्दपूर्ण राष्ट्रीय एकता को दृढ़ करने का संकल्प ही दीपावली को सार्थक बनाएगा। देशवासियों के जीवन में सदैव शुभता और समृद्धि की वृद्धि हो, दीपावली के पुनीत पर्व पर मेरी शुभकामनाएं। प्रकाश के इस पर्व पर अपने पर्यावरण और परिवेश को स्वच्छ रखें, सुरक्षित रखें। #Deepavali
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) November 7, 2018
नायडू ने कहा, "दीपावली का पर्व संपत्ति, गौरव और समृद्धि की प्रतीक देवी लक्ष्मी से भी जुड़ा है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं. मैं कामना करता हूं कि दीपावली का पर्व हमारे जीवन में प्रकाश, शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लाए."
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए."
दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए।
Happy Diwali! May this festival bring happiness, good health and prosperity in everyone’s lives. May the power of good and brightness always prevail! — Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2018
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को दीवाली की शुभमानाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "भगवान आपके जीवन को खुशियों, शांति एवं समृद्धि से भर दें."
दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपके जीवन सुख, शांति और समृद्धि आए. Warm greetings to everyone on the auspicious occasion of Deepavali. May God fill your life with happiness, peace and prosperity. #HappyDeepavali pic.twitter.com/IvAOuY3gKX
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 6, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी देशावासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, "दीवाली पर मैं आप सभी के लिए शांति और खुशियाली की कामना करता हूं."
देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ| आप सभी के जीवन में सुख और आनंद हो, इसकी मैं कामना करता हूँ।
My best wishes to all Indians, on the auspicious occasion of Diwali. I wish you all peace & happiness. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी है.
A very very happy diwali to everyone.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 7, 2018
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, "खुशहाली, सद्भाव और प्रकाश के पर्व दीवाली पर आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं."
Greetings and Best wishes on Diwali. #Happiness #Harmony #Light pic.twitter.com/medvLzMT6P
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 7, 2018
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को दीवाली की शुभमानाएं दी है, खासतौर से भारतीय सेना, श्रमिकों, किसानों नौजवानों और महिलाओं को. मायावती ने एक बयान में केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि समाज में सभी तरह के भेदभाव, जातिवाद, शोषण और प्रताड़ना को बंद किया जाए और वंचितों को न्याय सुनिश्चित किया जाए.
दीवाली भारत का सबसे लोकप्रिय त्योहार है और इसे पूरे देश में और देश के बाहर उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है.
यह भी देखें: