राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियो को मुबारकबाद दी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिवाली के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की है.
राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, ‘‘सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं. जैसे हम इस उत्सव को अपने परिवार के साथ मनाते हैं, हमें दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता को भी बढ़ावा देना चाहिए- राष्ट्रपति कोविन्द.’’
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, ‘‘दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’’सभी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं। दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ हम दीपोत्सव मनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2017
दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali to everyone! pic.twitter.com/pFQe9rYrSg — Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2017
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रकाश और खुशियों के महापर्व ‘दीपावली’ में आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.’’
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लोगों को दीपावली की शुभकामना दी. उन्होंने लिखा, ‘‘दीपों का त्यौहार आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए ईश्वर से यही कामना करती हूं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.’’