दुनिया के अनेक देश भारत के स्वच्छता अभियान से सीखना चाहते हैं- राष्ट्रपति कोविंद
स्वच्छता महोत्सव से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अनेक देश हमसे सीखना चाहते हैं.
![दुनिया के अनेक देश भारत के स्वच्छता अभियान से सीखना चाहते हैं- राष्ट्रपति कोविंद President ramnath kovind said Many countries want to learn from India swachta abhiyan दुनिया के अनेक देश भारत के स्वच्छता अभियान से सीखना चाहते हैं- राष्ट्रपति कोविंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/06165539/ram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि भारत के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अनेक देश हमसे सीखना चाहते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि इन देशों के साथ हम भी अनुभव साझा करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य के तहत स्वच्छता से जुड़े लक्ष्यों को भारत समय सीमा से 11 साल पहले हासिल करने वाला है.
स्वच्छता महोत्सव और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति ने यहां पर कहा कि कहा कि पिछले पांच सालों में स्वच्छता मंत्रालय ने इस अभियान में सराहनीय योगदान दिया है. इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सिर्फ सरकार का अभियान नहीं रहा बल्कि इसमें हर भारतवासी का योगदान रहा .
राष्ट्रपति ने कहा कि हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया है कि 2017 और 2018 में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों में 10 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. 5 लाख से अधिक स्वच्छाग्रहियों ने दिन रात मेहनत करके स्वच्छता की भावना का संचार किया."
Watch LIVE as President Kovind graces the Swachh Mahotsav 2019 and presents Swachh Bharat Awards at Vigyan Bhavan, New Delhi https://t.co/eEat2pnfmi
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2019
उत्तराखंड के बाघोरी गांव के सभी निवासी स्वच्छता चैम्पियन
रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले 15 करोड़ छात्रों ने स्वच्छता कार्यो में सक्रिय भागीदारी की. उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद है कि ऐसे विद्यार्थी स्वच्छता की संस्कृति को मजबूत बनायेंगे." राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, सिक्किम और गुजरात सरकार, पावर ग्रिड कारपोरेशन को बधाई दी. उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के वी जीवन कुमार, एनसीसी की रंजीता और एनएसएस के चंद्रप्रकाश को भी बधाई दी .
राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड के बाघोरी गांव के सभी निवासी स्वच्छता चैम्पियन हैं. उन्होंने कहा, "भारत के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अनेक देश हमसे सीखना चाहते हैं और हम उनके साथ अनुभव साझा करना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक हासिल किया जाना है. भारत इस संदर्भ में स्वच्छता से जुड़े लक्ष्यों को 2019 में हासिल करने वाला है जो हमारे लिये गर्व का विषय है.
प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन स्वच्छता की बड़ी उपलब्धि- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन स्वच्छता की बड़ी उपलब्धि है. आज हमारा देश खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य के बहुत करीब है. इस संदर्भ में 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभियान के कारण करोडों लोगों के जीवन में अच्छा परिवर्तन आया है. इससे समाज में नई चेतना का संचार हुआ है. इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कई अधिकारी भी मौजूद थे.
Chandryaan-2 : देखिए बॉलीवुड में चांद का रोल ! | ABP News Hindi
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)