(Source: Poll of Polls)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- डॉक्टरों की पेशेवर दक्षता और बलिदान को सलाम करता है राष्ट्र
देश में आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. इस विशेष दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की सेवा में उनके बलिदान को राष्ट्र सलाम करता है.
नई दिल्ली: आज देश में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस विशेष दिन पर डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी और जानलेवा कोरोना वायरस से मुकाबला करने में उनके निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की सेवा में उनके बलिदान को राष्ट्र सलाम करता है.
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं. कोविड-19 महामारी से मुकाबले में डॉक्टरों के निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं. देश के नागरिकों की सेवा में आपके बलिदान और पेशेवर दक्षता को राष्ट्र सलाम करता है.”
चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों को मेरी शुभकामनाएँ I हम सभी कोविड-19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में, डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हैंI राष्ट्र आपकी कर्त्तव्य परायणता और त्याग भावना को नमन करता हैI #DoctorsDay
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 1, 2020
हर साल एक जुलाई को मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे
भारतीय संस्कृति के हिसाब से डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उन्हें जीवनदाता भी कहा जाता है. डॉक्टर्स भी हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराते हैं. उनकी इसी ईमानदारी और समर्पण के प्रति सम्मान देने के लिए हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इसके अलावा भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी यह दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी बोले- कोरोना से लड़ने के लिए सरकार सबसे पहले इस समस्या को स्वीकार करे
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, प्लाज्मा थेरेपी और अमेरिकी इंजेक्शन भी हुआ बेअसर