एक्सप्लोरर
Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करतारपुर गलियारे की 26 नवम्बर को रखेंगे आधारशिला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 26 नवम्बर को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 26 नवम्बर को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी पंजाब सरकार ने दी. डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक गलियारे के निर्माण का निर्णय गुरूवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में किया गया.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि गलियारे का विकास होने से भारत से लाखों श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित गुरूद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने में सुविधा होगी. जहां गुरू नानक देव ने 18 वर्ष बिताये थे. सिंह ने एक आधिकारिक बयान में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्ब के मौके पर श्रद्धालुओं को करतारपुर की यात्रा करने की पाकिस्तान सरकार के इजाजत देने के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसका दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है.
करतारपुर गलियारे के निर्माण के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवम्बर को करतारपुर में सुविधाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.’’ इस बीच केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने एक पत्र में राज्य सरकार से 26 नवम्बर को आधारशिला रखने के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां करने को कहा है.
बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव यदुवीर सिंह मलिक को भी पत्र लिखकर परियोजना की तैयारी और आधारशिला रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने को कहा है. पत्र की एक प्रति पंजाब के मुख्य सचिव को इस अनुरोध के साथ भेजी गई है कि परियोजना के लिए सभी संभव सहयोग किया जाए. इसके साथ ही पत्र की एक प्रति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक को भी भेजा गयी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement