राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने संबोधन में 2022 तक नरेन्द्र मोदी के नये भारत बनाने की रुपरेखा देश के सामने रख सकते हैं जिसमें कृषि, रोजगार, सुरक्षा और विदेशी नीति जैसे मुद्दे शामिल किये जा सकते हैं.
![राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित President Ramnath kovind will address joint parliamentary session tomorrow राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/19221919/Ramnath-Kovind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे. जैसी परंपरा रही है नई लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हैं. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं.
उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2022 तक नरेन्द्र मोदी के नये भारत बनाने की रुपरेखा देश के सामने रखेंगे जिसमें कृषि, रोजगार, सुरक्षा और विदेशी नीति जैसे मुद्दे शामिल किये जाएंगे.
राष्ट्रपति के अभिभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद लोकसभा और राज्यसभा फिर बैठेगी. उसके बाद उनके अभिभाषण की प्रति पटल पर रखने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी. गौरतलब है कि राज्यसभा का सत्र भी कल से शुरु हो रहा है जबकि लोकसभा का सत्र 17 जून को शुरु हुआ था.
संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा और 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय का आर्थिक सर्वेक्षण आएगा. जबकि 5 जुलाई को पहली बार पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
कांग्रेस ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति भंग की, अध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष बरकरार रहेंगे एक देश, एक चुनाव पर कांग्रेस में मतभेद, पार्टी लाइन के उलट मुंबई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने किया समर्थन सभी दलों की बैठक खत्मः 'एक देश एक चुनाव' पर सर्वदलीय कमिटी बनाने का फैसला हुआ![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)