चार दिवसीय दौरे पर कल उत्तरप्रदेश जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राम मंदिर में करेंगे पूजा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल उत्तरप्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. चार दिवसीय अपने दौरे में राष्ट्रपति लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या भी जाएंगे.
![चार दिवसीय दौरे पर कल उत्तरप्रदेश जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राम मंदिर में करेंगे पूजा President Ramnath Kovind will go to Uttar Pradesh tomorrow on a four day tour will worship at Ram temple चार दिवसीय दौरे पर कल उत्तरप्रदेश जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राम मंदिर में करेंगे पूजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/2bc17f93b7ecbf7329e61196606aa7be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार यानि 26 अगस्त को उत्तरप्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. दो महीनों के भीतर प्रदेश की उनकी दूसरी यात्रा है. चार दिवसीय अपने दौरे में राष्ट्रपति लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या जाएंगे.
अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे. 26 अगस्त को सबसे पहले राष्ट्रपति लखनऊ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. 27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्पूर्णानंद की मूर्ति का अनावरण और संजय गांधी मेडिकल कॉलेज का 26वां दीक्षांत समारोह शामिल है.
गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी करेंगे उद्घाटन
28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के दूसरे पड़ाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर पहुंचेंगे. गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ-साथ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.
29 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या
राष्ट्रपति का अबसे महत्वपूर्ण और आखिरी पड़ाव होगा अयोध्या. 29 अगस्त को अपने दौरे के आखिरी दिन लखनऊ से एक विशेष ट्रेन के द्वारा रामनाथ कोविंद करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में राष्ट्रपति का राम मंदिर निर्माण कार्य स्थल देखने और रामलला के दर्शन और पूजा करने का कार्यक्रम है.
इसके अलावा राष्ट्रपति अयोध्या में उत्तरप्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे कई कार्यों की शुरुआत करेंगे. इनमें तुलसी स्मारक भवन के पुनरुद्धार कार्य के अलावा नगर बस स्टैंड और अयोध्या धाम का विकास कार्य भी शामिल है.
यह भी पढ़ें.
UP News: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, मथुरा में 7 लोगों की मौत से हड़कंप
DA Increase in UP: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, 11 फीसदी DA के प्रस्ताव को मंजूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)