नई दिल्ली: लाभ का पद रखने को लेकर आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिना हमारी बात सुने, बिना सबूत मांगे चुनाव आयोग ने अपनी राय दी. ये बेहद पक्षपाती राय दी गई है. राष्ट्रपति जी से हम मिलने का वक्त मांग रहे हैं.


दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा कि सारे कह रहे हैं ऑफिस ऑफ प्रॉफिट हो गया, कैसा प्रॉफिट हुआ, किसी ने एक पैसे नहीं लिए साथ ही ना ऑफिस लिया ना गाड़ी और ना ही सैलरी ली. सिसोदिया ने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी आम आदमी पार्टी सरकार के चौथे गियर के काम से घबरा गई है. अपनी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए सिसोदिया बोले कि तीन साल में बिजली-पानी के दाम को बढ़ने नहीं दिया गया है.



आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह चुनावों से नहीं डरती है. आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख गोपाल राय ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी अनुशंसा भेजने से पहले पार्टी का पक्ष नहीं सुना. दिल्ली का सियासी पारा आसमान पर, संभावित उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने कसी कमर


गोपाल राय ने कहा, ‘‘यह अलोकतांत्रिक कदम है. वे दिल्ली के लोगों, सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री से बदला ले रहे हैं.’’ आप नेता ने कहा कि 11 राज्यों में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गयी लेकिन केवल आप को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दोहरा मापदंड है. क्या संविधान सब पर लागू नहीं होता है? हमें परेशान किया जा रहा है. यह ब्रिटिश राज से भी बुरा है.’’ कपिल मिश्रा का दावा-आंतरिक सर्वे में सारी सीटें हार रही है आप, पार्टी का सर्वे से ही इनकार


आप नेता ने कहा, ‘‘हम न्याय की मांग को लेकर सभी लोकतांत्रिक मंचों पर जाएंगे.’’ लोगों तक आप की पहुंच को रेखांकित करते हुए राय ने कहा, ‘‘हम चुनावों से डरे नहीं हैं. हमारा भाग्य लोग तय करते हैं.’’ डिटेल खबर यहां पढ़ें 


विवाद पर बोले अन्ना- हमने पहले ही रास्ते अलग कर लिए थे, अब कोई संपर्क नहीं है 


लाभ का पद विवाद: केजरीवाल का ट्वीट, कहा- अंत में जीत सच्चाई की होती है


दिल्ली की 20 सीटों का त्वरित सर्वे: बीजेपी-आप को 8-8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान