पाकिस्तान पर बरसे ट्रंप, कहा- 15 साल में 2 लाख करोड़ की मदद मूर्खतापूर्ण थी लेकिन अब और नहीं
यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को निशाना बनाया है. इससे पहले भी कई मौकों पर वे पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज पाकिस्तान पर जमकर बरसे. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान को अमेरिकी मदद मूर्खता थी. पाकिस्तान ने अमेरिका को धोखा दिया.
ट्वीट में ट्रंप ने क्या लिखा? डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ''पिछले 15 साल में अमेरिका को मूर्खतापूर्ण तरीके से 33 बिलियन डॉलर दिए. लेकिन उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया. जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में ढूंढते हैं उन्हें वो छुपने के लिए सुरक्षित ठिकाना देता है. अब और नहीं.''
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया- जल्द दुनिया को सच बताएंगे पाकिस्तान ने ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया, ''हम जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का जवाब देंगे, दुनिया को सच बताएंगे. तत्थ और कल्पना में अंतर.''
पाक पर पहली बार नहीं बरसे ट्रंप आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को निशाना बनाया है. इससे पहले भी कई मौकों पर वे पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.
इससे पहले उन्होंने कहा था, '''पाकिस्तान खुद आतंकवाद की समस्या से पीड़ित हैं लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे.''