नई दिल्ली: त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर आज मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राज्यों के बहुआयामी विकास की दिशा में आगे बढ़ते रहने की कामना की. गौरतलब है कि मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा 1972 में आज ही दिन पूर्ण रूप से राज्य बने थे.
त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर का स्थापना दिवस आज
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, "मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर शानदार लोगों को मेरी शुभकामनाएं." उन्होंने कहा कि व्यापक प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध इतिहास एवं विविधतापूर्ण संस्कृति से सम्पन्न ये राज्य आकर्षक हैं. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर पर लिखा, "मैं इनके बहुआयामी विकास की ओर आगे बढ़ते रहने की कामना करता हूं."
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी राज्यों के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने तीनों राज्यों के विकास पर देश को गौरवान्वित करनेवाला बताया. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं." उन्होंने कहा, "राष्ट्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता में, पूर्वोत्तर क्षेत्र का विशिष्ट योगदान रहा है. निवासियों ने स्वस्थ जीवन शैली से पूरे देश को राह दिखाई है. इस मौके पर मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी विकास यात्रा निर्बाध चलती रहेगी."
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. त्रिपुरा पर किए गए ट्वीट में कहा गया, "राज्य की संस्कृति और लोगों का गर्मजोशी वाले स्वभाव की पूरे देश में सराहना होती है.राज्य ने अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार प्रगति की है. कामना है कि यही भावना आगे भी कायम रहे."
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "मेघालय के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं. राज्य को भलमनसाहत और भाईचारे की भावना के लिए जाना जाता है. मेघायल के युवा रचनात्मक और उद्यमशील हैं. मेरी कामना है कि राज्य आनेवाले दिनों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे."
मणिपुर पर किए गए ट्वीट में लिखा गया, "राष्ट्रीय विकास में मणिपुर के योगदान पर भारत को गर्व है. राज्य नवाचार और खेल प्रतिभा का धनी है. मैं कामना करता हूं कि विकास के सफर में राज्य अपना रास्ता जारी रखे. "
पश्चिम बंगालः राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, बीजेपी ने कहा- राज्य में गृह युद्ध जैसे हालात
बीजेपी ने किया बीएमसी में नेता विपक्ष के पद पर दावा, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस