Yashwant Sinha Opposition President Candidate: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मतदान जारी है. इस बीच विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि इस चुनाव में पैसे का खेल चल रहा है और प्रजातंत्र (Democracy) को बचाने के लिए मुझे वोट किया जाए. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में पैसे का खेल हो रहा है. सरकारी एजेंसी के खिलाफ भी मैं चुनाव लड़ रहा हूं. ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए क्योंकि भारत के प्रजातंत्र को बचाना है. भारत में प्रजातंत्र लगभग समाप्ति की ओर है."


यशवंत सिन्हा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा बल्कि सरकारी एजेंसी के खिलाफ भी एक लड़ाई लड़ रहा हूं. वो बहुत ही शक्तिशाली बन गई हैं. ये एजेंसियां पार्टियों को तोड़ने का काम कर रही हैं और लोगों को उनके लिए वोट करने लिए मजबूर कर देती हैं. इसमें पैसे का खेल भी चल रहा है. इसलिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण बन गया है."


लोकतंत्र का बचाने के लिए मुझे मतदान करें- यशवंत सिन्हा


उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत के लोकतंत्र का रास्ता तय करेगा कि वो ठहरेगा या फिर खत्म हो जाएगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने दिल की बात सुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये एक गुप्त मतदान है. मुझे आशा है कि वो इस बात को समझेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे मतदान करेंगे.


राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी


उधर, राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए मतदान लगातार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई हस्तियों ने अपना मतदान किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी मतदान किया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) के आशीष शेलार ने कहा है कि एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की जीत तय है और हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र से वो रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगी.


ये भी पढ़ें: Monsoon Session: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- संसद का मॉनसून सत्र महत्वपूर्ण, राष्ट्रपति चुनाव का दिया हवाला


ये भी पढ़ें: Explained: राष्ट्रपति चुनाव में आज 4800 MP-MLA करेंगे वोट, BJD से TMC तक कौन किसके साथ खड़ा? आंकड़ों से समझें