नई दिल्ली: 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये चार और लोगों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. हालांकि, दस्तावेजों के अभाव के चलते एक व्यक्ति का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है.
लोकसभा सचिवालय के अनुसार अब तक 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उसमें से आठ आवेदनों को निर्वाचन अधिकारी ने वहीं खारिज कर दिया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने के आज पांचवें दिन बेंगलुरू के बी मोहन वेलु, लखनऊ के रामकुमार शुक्ल, दिल्ली के रामशंकर अग्रवाल और कानपुर की कुसुम देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. देवी का नामांकन पत्र इसलिए खारिज हो गया क्योंकि उन्होंने जिस संसदीय क्षेत्र की वह मतदाता हैं वहां की मतदाता सूची की प्रति संलग्न नहीं की थी.
नियमों के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार जो इस पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करेगा उसे उस संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रति अवश्य लगानी होगी, जहां वह उम्मीदवार मतदाता के तौर पर पंजीकृत है.
सूत्रों के अनुसार शुक्ल और अग्रवाल दोनों ने पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था. नियमों के अनुसार बाकी उम्मीदवारों का भी नामांकन पत्र खारिज हो जाएगा जब उनके नामांकन पत्र की जांच की जाएगी क्योंकि किसी के पास भी मतदाताओं में से 50 प्रस्तावकों और उतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर नहीं है. यह वैध नामांकन के लिये अनिवार्य है.
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य मतदाता होते हैं. उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र के साथ 15000 रपये जमानत राशि के तौर पर जमा करनी होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान 17 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 20 जुलाई को होगी.