राष्ट्रपति चुनाव: 24 उम्मीदवारों ने अब तक दाखिल किया है नामांकन पत्र
![राष्ट्रपति चुनाव: 24 उम्मीदवारों ने अब तक दाखिल किया है नामांकन पत्र Presidential Election 2017 24 Including Lalu Prasad Yadav Namesake From Saran File Nominations राष्ट्रपति चुनाव: 24 उम्मीदवारों ने अब तक दाखिल किया है नामांकन पत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/03/28215747/president-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में अब तक 24 उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन दाखिल किए हैं, हालांकि अभी तक राजनीतिक दलों के समर्थन वाले किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नहीं भरा है.
नामांकन दाखिल करने के सातवें दिन आज दो उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे हैं. इनमें धर्मपुरी के अग्नि श्रीरामचंद्रन और सारण के लालू प्रसाद यादव भी शामिल हैं.
इन 24 में आठ नामांकन दस्तावेज संलग्न नहीं किए जाने के कारण खारिज कर दिए गए. नियमों के अनुसार नामांकन दाखिल करने वाले हर उम्मीदवार को उस संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रति लगानी होगी जहां वह मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं.
इसके अलावा वैसी स्थिति में भी उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो जाएगा अगर उनके नामांकन में 50 प्रस्तावकों और उतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर नहीं हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य मतदाता होते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र के साथ 15, 000 रूपये बतौर जमानत राशि के तौर पर भी जमा कराने होते हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान 17 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 20 जुलाई को होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)