Presidential Election Highlights: राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोटिंग हुई पूरी, 8 सांसद नहीं डाल पाए वोट
Presidential Election 2022 Highlights: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
LIVE
Background
Presidential Election 2022 Highlights: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन व राज्यों की विधानसभाओं में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट डालेंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का पलड़ा विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की तुलना में भारी नजर आ रहा है.
दरअसल, इस चुनाव में लोकसभा के 543 सांसद वोट डालेंगे जबकि राज्यसभा के 233 सांसद मतदान करेंगे. वहीं देश भर के 4 हजार 33 विधायक भी अपना मत देंगे यानी सांसद और विधायकों को मिला दें तो कुल 4 हजार 8 सौ 9 सदस्य राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और विधायकों को मिलाकर कुल 10 लाख 81 हजार 991 वोट हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 5 लाख 40 हजार 996.
दोनों उम्मीदवारों ने जीत के लिए झोंकी ताकत
राष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग में हिस्सा लेने का हक नहीं होता है. वहीं ये चुनाव कई मायनों में बेहद दिलचस्प है क्योंकि दोनों उम्मीदवारों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. सांसदों और देशभर के विधायकों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
21 जुलाई को आएंगे नतीजे
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी जबकि राज्यों के विधानसभाओं में विधायक वोट डाल पाएंगे. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र ने कोरोना के 1111 नए केस मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,111 नए केस मिले हैं. वहीं 1,474 ठीक हुए और कोई मौत नहीं हुई. प्रदेश में BA.5 वेरिएंट के 26 और BA.2.75 वेरिएंट के 13 मरीज मिले हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 15,162 हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं, 2 मौतें हुईं और 464 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में सकारात्मकता दर 6.06% है और सक्रिय मामले 1,886 हैं.
Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची, कल होगी सुनवाई
बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. उन्होंने अपने ऊपर दर्ज सभी एफआईआर (FIR) दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. उनकी याचिका पर कल सुनवाई होगी.
President Election 2022: कुल 99.18% मतदान हुआ दर्ज
राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हुआ. हर जगह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. कुल 99.18% मतदान हुआ दर्ज है.
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए दो नेताओं को निकाला
शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को हटाया. शिवसेना सांसद विनायक राउत ने ये जानकारी दी.