Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आए नवीन पटनायक, कहा- 'ओडिशा की बेटी को पार्टी लाइन से हटकर करें वोट'
Naveen Patnaik On Draupadi Murmu: नवीन पटनायक ने बीजेपी नीत एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया है.
Naveen Patnaik On Draupadi Murmu: बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया है. पटनायक ने कहा, ''ओडिशा विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील है कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सर्वसम्मति से ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद के लिए समर्थन दें.''
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने मुर्मू को उम्मीदवार बनाये जाने पर खुशी जताई थी और कहा था कि यह उनके राज्य के लोगों के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरे साथ इस पर चर्चा की तो मुझे खुशी हुई. यह वास्तव में ओडिशा के लोगों के लिए गर्व का क्षण है.’’ पटनायक ने कहा कि उन्हें यकीन है कि मुर्मू ‘‘देश में महिला सशक्तिकरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगी.’
Appeal all the members of Odisha Legislative Assembly, cutting across party lines, to extend unanimous support to elect the daughter of #Odisha - Smt #DraupadiMurmu to the country’s highest office.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 22, 2022
पिछले राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने दलित नेता रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया था और इस बार एक आदिवासी नेता को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाकर समाज में एक संदेश देने की कोशिश की है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मुर्मू के नाम की घोषणा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.