Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनावों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यशवंत सिन्हा को वोट देने की अपील, विधायकों से कही ये बात
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसदों, विधायकों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी से चर्चा के साथ ही चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन हुआ.
![Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनावों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यशवंत सिन्हा को वोट देने की अपील, विधायकों से कही ये बात Presidential Election 2022 Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav appeal to vote for Yashwant Sinha ann Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनावों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यशवंत सिन्हा को वोट देने की अपील, विधायकों से कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/d1db35a34bc00980aea5447637f18328_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद, विधायकों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी से चर्चा के साथ ही चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन हुआ. तय हुआ कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को एकजुटता के साथ वोट ही नहीं करना है बल्कि उनके पक्ष में अधिकाधिक वोट दिलाने की दिशा में काम भी करना है.
गौरतलब है कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आदि को मिला कर कुल 125 विधायक हैं. वहीं सपा और सहयोगी दलों के राज्यसभा में पांच सांसद हैं. इसके अलावा लोकसभा में अभी तीन सांसद हैं, जबकि दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में एक विधायक का वेटेज 208 है और सांसद का वेटेज 700 है. इस तरह सपा और सहयोगी दलों को मिला कर उनके मतों का वेटेज 26 हजार है.
यूपी विधानसभा में सपा के हैं कितने विधायक
सांसदों का वेटेज इसमें शामिल नहीं है. 403 विधानसभा सदस्यों में बीजेपी और सहयोगी दलों के 273 विधायक हैं. अगर समाजवादी पार्टी गठबंधन के विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर उनके वोट का वेटेज तय करें तो सपा गठबंधन के 125 विधायकों के वोट का वेटेज 26,000 होगा. इसी तरह सपा के अभी 3 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसदों का वेटेज 4200 है.
कब खत्म होगा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में सांसदों-विधायकों व प्रमुख नेताओं की एक बैठक बुलाई, जिसमें विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को यूपी से अधिकतम वोट दिलाने के लिए सभी को सक्रिय होने को कहा. बैठक में उन्होंने सभी को पूरी एकजुटता के साथ यशवंत सिन्हा के लिए वोट करने की अपील भी की है. बैठक में शिवपाल यादव और आज़म खान की अनुपस्थिति भी चर्चा में रही.
महिला और आदिवासी समाज से आती हैं मुर्मू
वहीं बैठक के बाद कानपुर से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी (Mohd Hasan Rumi) ने एनडीए (NDA) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कह रही है कि वो महिला और आदिवासी समाज से आती हैं, इसलिए मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया गया है. तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज तक उनको डिप्टी पीएम क्यों नहीं बनाया.
Maharashtra Political Crisis: हमारे पास विधायकों का आंकड़ा कागजी नहीं, वास्तविक है- बोले एकनाथ शिंदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)