President Election 2022: शिवसेना (Shiv Sena) के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से अपील की कि वह अपने सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एनडीए (NDA) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दें. ठाकरे को लिखे पत्र में दक्षिण मध्य मुंबई (South Central Mumbai) के लोकसभा सदस्य (Lok Sabha Member) शेवाले ने कहा कि राजनीति में आने से पहले मुर्मू शिक्षिका थीं और बाद में वह ओडिशा (Odisha) की मंत्री बनीं और उन्होंने झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल (Governor) के तौर पर भी अपनी सेवा दी.


शेवाले ने कहा, ‘‘उनकी (आदिवासी) पृष्ठभूमि और सामाजिक क्षेत्र में योगदान पर विचार करते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुर्मू का समर्थन करने की घोषणा करें और उसी के अनुरूप सभी शिवसेना सांसदों को ऐसा करने का निर्देश दें.’’


शेवाल ने दिया 2007 और 2012 चुनाव का उदाहरण
शेवाले ने रेखांकित किया कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने वर्ष 2007 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया था बल्कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)की प्रत्याशी और महाराष्ट्र निवासी प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया.


शेवाले ने कहा कि इसी प्रकार शिवसेना ने वर्ष 2012 में यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया जबकि वह कांग्रेस नीत गठबंधन का हिस्सा नहीं थी.


शेवाले के पत्र से उठे सवाल?
शेवाले के पत्र से एक बार फिर यह सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या विधायकों की तरह ही अब सांसद भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने वाले हैं. शेवाले ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब सीएम एकनाथ शिंदे गुट की नजर शिवसेना के सांसदों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे का साथ दे सकते हैं.


शिंदे गुट ने किया मुर्मू को समर्थन का एलान
बता दें शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं. मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कह कह चुके हैं कि राज्य के विधायकों और सांसदों को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: सीएम पद के लिए किसने आगे किया था एकनाथ शिंदे का नाम? देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा


NSE-co Location Scam: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर पूछताछ के लिए ऑटो रिक्शा से पहुंचे ED दफ्तर, जानिए क्या है पूरा मामला