Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी चंद्रबाबू नायडू की TDP, बताई ये वजह
टीडीपी ने पहले भी भारत के राष्ट्रपति पद के लिए के आर नारायणन और एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन किया था और कहा था कि ये सामाजिक न्याय के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है.
![Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी चंद्रबाबू नायडू की TDP, बताई ये वजह Presidential Election 2022 TDP will support Droupadi Murmu ann Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी चंद्रबाबू नायडू की TDP, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/78edce7e6713e33c287ce20a40d923d01657547628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022: तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति पद (Presidential Election) के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्म (Droupadi Murmu) की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है. TDP ने कहा कि उनका यह निर्णय सामाजिक न्याय (Social Justice) के लिए प्रतिबद्ध लोगों की निशानी है.
टीडीपी की रणनीतिक समिति ने आज देश में शीर्ष पद के लिए आदिवासी महिला नेता का समर्थन करने का फैसला किया. टीडीपी ने पहले भी भारत के राष्ट्रपति पद के लिए के आर नारायणन और एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन किया था और कहा था कि ये सामाजिक न्याय के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है.
क्या बोले टीडीपी अध्यक्ष ?
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने यहां कहा कि जीएमसी बालयोगी के लोकसभा अध्यक्ष और प्रतिभा भारती के विधानसभा अध्यक्ष बनने के पीछे टीडीपी का हाथ रहा है. किंजारापुर येरान नायडू पार्टी के समर्थन से ही केंद्रीय मंत्री बने थे. इसके अलावा एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा से मुलाकात की और 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगा.
मुर्मू ने किससे की मुलाकात?
देवगौड़ा के साथ मुलाकात के दौरान उनके साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी.रवि भी मौजूद थे. इस मौके पर देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एस.डी.कुमारस्वामी और पूर्व मंत्री एच.डी.रेवन्ना भी थे.
इससे पहले निजी जेट विमान से बेंगलुरु पहुंची मुर्मू का कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया और उनको एक शॉल, मैसूर ‘पेटा’(पगड़ी) और माला पहनाई.
बीजेपी नेताओं से भी मुर्मू ने मांगा समर्थन
मुर्मू (Droupadi Murmu) ने यहां बीजेपी (BJP) के विधायकों और सांसदों को संबोधित किया और उनका समर्थन मांगा. मुर्मू ने पूर्व में भी देवेगौड़ा से बात की थी और राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में उनसे आशीर्वाद मांगा था. एच.डी. कुमारस्वामी ने मुर्मू को पार्टी की ओर से समर्थन देने का संकेत दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)