Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव में 99 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट पड़े, द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग से विपक्ष को लगा झटका
Droupadi Murmu vs Yashwant Sinha: गुजरात ,असम ,उड़ीसा, और UP समेत कई राज्यों में विपक्ष के कई विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया. ऐसे में उनकी जीत और बड़ी हो सकती है.
Presidential Election 2022: देश के अगले राष्ट्रपति का नाम मतपेटी में बंद हो गया. सोमवार को हुए चुनाव में संसद और विधानसभाओं में जमकर वोट पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, 99 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट पड़े हैं. चुनाव में मुख्य मुक़ाबला एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है .
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुबह से ही संसद भवन में सांसदों के बीच भारी उत्साह देखा गया. सुबह 10 बजे मतदान शुरू होते ही एनडीए के सांसद वोट देने के लिए लंबी कतार में खड़े हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआती घंटे में ही अपना वोट डाल दिया. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी एनडीए सांसदों ने बारी बारी से वोट डाला. बाद में विपक्ष की ओर से भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी सांसदों ने मतदान किया.
736 में से 730 मतदाताओं ने डाले वोट
वोटिंग के बाद चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सांसदों और विधायकों को मिलाकर 99 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ. संसद भवन में भी कुल 736 मतदाताओं में से 730 मतदाताओं ने अपने वोट डाले. अलग-अलग राज्यों के 9 विधायकों ने भी संसद भवन में वोट डालने की इजाजत ली थी. जबकि तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर सांसदों ने कोलकाता में विधानसभा में वोट दिया. जानकारी के मुताबिक संसद भवन में कुल 8 सांसदों ने वोट नहीं किया. वोट नहीं देने वाले सांसदों में बीजेपी के सनी देओल भी शामिल रहे.
कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग
द्रौपदी मुर्मू की जीत तो पहले से ही तय मानी जा रही है लेकिन सोमवार को हुए मतदान में अलग-अलग राज्यों से क्रॉस वोटिंग की खबरें आईं, जिससे मुर्मू की जीत और बड़ी हो सकती है. गुजरात ,असम ,उड़ीसा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से विपक्षी विधायकों के मुर्मू के पक्ष में वोट देने की खबरें आई हैं.
यहां तक कि टीआरएस के दो सांसद और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद के भी मुर्मू के पक्ष में ही वोट देने की खबर आई है. क्रॉस वोटिंग के चलते विपक्षी एकता के दावों को भी बड़ा झटका लगा है जबकि विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सभी मतदाताओं से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की थी. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी.
राष्ट्रपति चुनाव के बहाने अखिलेश यादव के कैंप में लग गई सेंध, शिवपाल और ओपी राजभर ने कसे तंज