Presidential Election Opposition Meeting: महाराष्ट्र के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी (President Candidate) का ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास अभी भी एक सक्रिय राजनीतिक पारी है. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विपक्ष की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार के नाम का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे अभी भी राजनीति में सक्रिय रहने वाले हैं. ममता बनर्जी ने बताया कि हम लोगों ने आज एक बार फिर शरद पवार से आग्रह किया कि वह उम्मीदवार बनें. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हम उनको फिर मनाने की कोशिश करेंगे अगर वह नहीं मानते हैं तब हम दूसरे कैंडिडेट के बारे में सोचेंगे.
विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकल्प लिया है. ममता बनर्जी ने बताया कि आज यहां बैठक में कई पार्टियां थीं. हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे. हर कोई इस उम्मीदवार को हमारा समर्थन देगा. हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे. यह एक अच्छी शुरुआत है. हम कई महीनों के बाद एक साथ बैठे, और हम फिर से करेंगे. राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए विपक्षी दलों की अगली बैठक 21 जून को होने की संभावना है.
बैठक से कई दलों ने बनाई दूरी
बता दें कि, जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की इस बैठक में पांच बड़े दल अनुपस्थित रहे. जो दल बैठक से बाहर रहे उनमें सबसे प्रमुख तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) है. इसके अलावा नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल, वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी बैठक से दूर रहे.
शरद पवार ने पहले भी किया था उम्मीदवारी से इंकार
बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से विपक्ष की ओर से शरद पवार का नाम आगे किया जा रहा था. लेकिन शरद पवार (Sharad Pawar ) ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले ही इंकार कर दिया था. पवार की बीते सोमवार को महाराष्ट्र सरकार में राकांपा के मंत्रियों के साथ हुई मुलाकात के बाद ये मुद्दा चर्चा के लिए आया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं हैं. हालांकि कुछ विपक्षी दलों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
कांग्रेस ने भी किया था शरद पवार का समर्थन
इसके अलावा पिछले हफ्ते, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में मुंबई (Mumbai) में थे, तो उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पवार (Sharad Pawr) के नाम की वकालत की थी. खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस (Congress) ने शरद पवार की उम्मीदवारी को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भी सलाह-मशविरा किया था.
ये भी पढ़ें-
Vladimir Putin Video: पुतिन हिलते-डुलते दिखे, खड़े होने में हो रही परेशानी, वीडियो आया सामने