Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने कहा- ये दो लोगों के बीच की लड़ाई नहीं, विचारधारा की है जंग
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने कहा कि ये दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है बल्कि यह दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है.
Presidential Election: विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है बल्कि यह दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से है.
सिन्हा की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है, ‘‘एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है.’’
यशवंत सिन्हा का कहम सब कर रहे समर्थन
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा जी का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है. एक ओर गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है.’’ उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.
विचारधारा की लड़ाई है- तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा, ‘‘यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.’’ उनका कहना था, ‘‘कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद और कई अन्य विपक्षी दल सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. यह देश के सर्वश्रेष्ठ मूल्यों का व्यापक गठबंधन है.’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘यह पहचान की राजनीति का सवाल नहीं है. हम द्रौपदी मुर्मू जी का धन्यवाद करते हैं, लेकिन यह विचारधाराओं की लड़ाई है.’’
द्रौपदी मुर्मू ने बीते शुक्रवार किया था नामांकन
यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.