नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए. रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 वोट और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले.  राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि गरीबी से उठकर कच्चे घर में पलकर आज यहां तक पहुंचा हूं. राष्ट्रपति भवन में ऐसे गरीबों का प्रतिनिधि बनकर जा रहा हूं.




  • नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ऱामनाथ कोविंद के सम्मान के लिए बीजेपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया
    प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रामनाथ कोविंद से मिलने 10 अकबर रोड पहुंचे. प्रधानमंत्री ने गुलाब का फूल देकर और गले में साफा डालकर उनका सम्मान किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया. रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग से मिला प्रमाण पत्र भी दिखाया.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथ कोविंद के साथ अपने रिश्तों की मजबूती दिखाने के लिए 20 साल पुराना फोटो और बीस साल बाद का बिल्कुल नया फोटो ट्वीट किया है. बीस साल पहले की फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनाथ कोविंद के साथ एक शादी समारोह में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा, ''बीस साल पहले और वर्तमान...आपको जानना हमेशा सम्मान की बात, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति.''


 



  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, ''मैं कोविंद जी को बधाई देता हूं. उम्मीद है कि वे देश के गरीब लोगों के लिए काम करेंगे.''

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने घर से पैदल चलकर रामनाथ कोविंद के घर पहुंचे. आपको बता दें रामनाथ कोविंद अभी जहां रुके हुए हैं वो घर अमित शाह के घर के बिल्कुल सामने है.

  • रामनाथ कोविंद को बधाई देने का सिलसिला जारी है. भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विजय गोयल, राम विलास पासवान, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने रामनाथ कोविंद को भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारे लिए ये गौरव का क्षण है. उत्तर प्रदेश ने देश को राष्ट्रपति दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री दिया. आज उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों को गर्व हो रहा है. रामनाथ कोविंद जी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की थी. मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि शपथ ग्रहण के बाद वे अपना पहला कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में ही करें.''

  • मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा, ''मैं नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देती हूं. अब उन पर संविधान की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. मैं वोट देने वाले हर व्यक्ति को शुक्रिया करती हूं. जिस विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने चुनाव लड़ा वो आज 20 जुलाई 2017 को खत्म नहीं हुई है, ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.''

  • मीरा कुमार ने कहा, ''हमारे देश के बहुत सारे लोग इस विचारधारा में विश्वास रखते हैं. हम सामाजिक न्याय, सबको साथ लेकर चलने की हमारी इच्छा, प्रेस की आजादी, अभिव्यक्ति की आजादी, जात-पात के विनाश में विश्वास रखते हैं. हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.''

  • जीत के बाद राम नाथ कोविंद ने कहा, "'आज के चुनाव के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. सांसदों और विधायकों ने मुझ पर भरोजा जताया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार जी को शुभकामनाएं देता हूं. जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णण, अब्दुल कलाम जी और प्रणव मुखर्जी जैसे विद्वानों ने बढ़ाया है उस पद के लिए चुना जाना मुझे बड़ी जिम्मेदारी का अहसास दिला रहा है. निश्चित रूप से मेरे लिए ये भावुक क्षण है.''

  • राम नाथ कोविंद ने कहा, ''आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. ये बारिश मुझे मेरे बचपन की याद दिला रही है. मैं अपने पैतृक गांव में रहता था, घर कच्चा था मिट्टी की दीवारें थीं. फूस की छत थी जिससे पानी टपकता था. उस वक्त हम सब भाई बहन दीवारे के सहारे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार करते थे.''

  • कोविंद ने कहा, ''आज देश में कितनी राम नाथ कोविंद होंगे जो खेत में काम कर रहे होंगे और पसीना बहा रहे होंगे. मुझे उन लोगों से कहना है कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर जा रहा है. इस पद पर चुना जाना ना मैंने कभी सोचा था और ना कभी ऐसा लक्ष्य था. अपने सामज और देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक लाया है. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा.''

  • रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट मिला.

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.

  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर रामनाथ कोविंद को बधाई दी है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी है.



 




  • केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें बधाई दी.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 10 अकबर रोड जाकर नए राष्ट्रपति को बधाई देंगे. फिलहाल कोविंद इसी घर में ठहरे हुए हैं.

  • रामनाथ कोविंद के गांव कानपुर देहात के गांव परौंख में खुशी का माहौल है. नाच गाकर लोग खुशी मना रहे हैं.

  • राष्ट्रपति चुनाव में 21 सांसदों के वोट रद्द हो गए.


कौन हैं रामनाथ कोविंद?
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के परौंख गांव के रहने वाले रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं. राष्ट्रपति चुने जाने से पहले वे बिहार के राज्यपाल थे. रामनाथ कोविंद को वकालत का लंबा अनुभव है. वे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में 16 साल तक वकालत कर चुके हैं. राम नाथ कोविंद यूपी से दो बार साल 1994-2000 और साल 2000-2006 के दौरान राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. इसके अलावा कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी के दलित मोर्चा के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.



पिछले चुनावों के कुछ आकड़ों पर एक नजर



  • साल 2012 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 यानि करीब 69% वोट मिले थे, जबकि एनडीए के पीए संगमा को 3.15 लाख यानि करीब 31% वोट मिले थे.

  • इसी तरह 2007 के चुनाव में प्रतिभा पाटिल को 6,38,116 यानि करीब 65% वोट मिले थे, वहीं, भैरो सिंह शेखावत को 3,31,306 यानि करीब 35% वोट मिले थे.

  • साल 2002 के राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल कलाम को 9,22, 884 यानि करीब 89% वोट मिले थे, जबकि लक्ष्मी सहगल को 1,07,366 यानि 11% वोट मिले थे.

  • साल1997 के राष्ट्रपति चुनाव में आर नारायणन को 9.56 लाख यानि करीब 95% वोट मिले थे, वहीं, टीएन शेषन को करीब 50, 631 यानि सिर्फ 5% वोट मिले थे.

  • साल 1992 के राष्ट्रपति चुनाव में शंकर दयाल शर्मा को 6.75 लाख यानि 66% वोट मिले थे, जबकि जीजी स्वेल को 3.46 लाख, करीब 34% वोट मिले थे.