Presidential Election: देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव (Presidential Election) अब से अगले कुछ दिनों में होने वाला है ऐसे में पद के उम्मीदवारों पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा का नाम तय माना जा रहा है. दरअसल, यशवंत सिन्हा आज विपक्ष की बैठक में शामिल होने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष आज दोपहर 2.30 बजे की बैठक होगी जिसमें यशवंत शामिल होंगे. वहीं, इस बैठक में शामिल होने से पहले यशवंत ने ट्वीट कर कहा कि, जो सम्मान और प्रतिष्ठी दी उसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रिया करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि, अब वो वक्त आ गया है जब पार्टी से हटकर एक बड़े उद्देश्य के लिए काम करना है.
सत्ता पक्ष ने भी बुलाई आज बैठक
बता दें, आज सत्ता पक्ष (Ruling Party) की ओर से बैठक बुलाई गई है. बीजेपी (BJP) ने आज शाम संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Board Meet) बुलाई है. इस बैठक को मंथन बैठक का नाम दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले भी बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए विपक्ष के कई बड़े नेताओं से बात की है.
यह भी पढ़ें.
Pakistan: शहबाज शरीफ और इमरान खान से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नियां, जानें कितनी संपत्ति हैं उनके पास