मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का मुख्य एजेंडा आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर केंद्रित हो सकता है. पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक रविवार को बांद्रा पूर्व स्थित ठाकरे निवास 'मातोश्री' में होगी.
बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है ये बैठक
महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी के साथ साझीदार शिवसेना हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करती रही है. इसे देखते हुए यह बैठक बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
NDA कैंडिडेट के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश
सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा करते हुए उसकी सहयोगी शिवसेना किसानों के लिए कर्ज माफी और राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टियों के साथ खड़ी हो गई है. शाह बैठक में ठाकरे को मनाने और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के लिए उनका समर्थन जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.
शिवसेना का शिवराज सरकार पर भी हमला
शिवसेना ने किसान आंदोलन से जूझ रहे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला है. शिवसेना मंदसौर में हाल ही में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत विपक्षी पाटियों के नेताओं को मिलने की अनुमति न देने को लेकर भी चौहान सरकार से नाराज है.
देश के लोकतंत्र के लिए खतरा
सेना ने गुरुवार को अपने मुखपत्रों 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में एक संपादकीय में लिखा था, "यह गलत है..अगर ऐसे ही जारी रहा, तो यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन जाएगा."